0 मनरेंगा के तहत प्रत्येक जाबकार्ड धारक को मिलेगा 100 दिन कार्य: अश्विनी सिंह
0 सीडीओ व बीडीओ ने 100 दिन कार्य करने वाले 25 श्रमिकों को अपने हाथों से बांटे प्रशस्ति पत्र
कालपी (जालौन)। विकास खण्ड महेवा कार्यालय के मीटिंग हाल मे सैकड़ों श्रमिकों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि जनपद जालौन के मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव रहे।
बीते वर्ष कोरोना के कारण लंबे लाकडाउन के कारण उद्योगों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा जिसका असर श्रमिक वर्ग पर अभी तक महसूस किया जा रहा है। कोरोना महामारी का कारण रोज कमाने, रोज खाने वाले मजदूरों के समक्ष पैदा हुये हालात हालाँकि अब धीरे धीरे सामान्य होने लगे है उक्त बात जनपद जालौन के मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होने कंहा की श्रमिक वर्ग की चिंता किया जाना इस लिये बेहद जरुरी है क्योंकि किसी भी राष्ट्र की आर्थिक प्रगति तथा राष्ट्रीय हितों की पूर्ति का प्रमुख भार श्रमिक वर्ग के कंधो पर होता है। उद्योग व्यापार, भवन निर्माण, पुल, सड़कों का निर्माण, कृषि इत्यादि समस्त क्रियाकलापों मे श्रमिकों के श्रम का महत्वपूर्ण योगदान होता है और वर्तमान मशीनी युग मे भी उनकी महत्ता कम नही है। सही मायनों मे विश्व की उन्नति का दारोमदार इसी वर्ग के मजबूत कंधों पर होता है। समाज के इसी वर्ग के लिये प्रतिवर्ष 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस अथवा मजदूर दिवस मनाया जाता है जिसे मई दिवस भी कहा जाता है।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास खण्ड महेवा के खण्ड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की सभी मौजूद लोगो को शुभकामनाएँ देते हुये कंहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजनान्तर्गत श्रमिकों को प्रति वर्ष प्रति जाबकार्ड पर 100 दिवस का रोजगार दिया जा रहा है पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 मे पूरे जनपद जालौन मे 14 हजार 356 श्रमिकों ने व विकास खण्ड महेवा मे 4 हजार 117 श्रमिकों ने 100 दिवस की मजदूरी प्राप्त की है। अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव व बीडीओ महेवा अश्विनी कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2021-22 मे 100 दिन पूरा कार्य करने वालो मे से 25 श्रमिकों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र वांटे। इस मौके पर सचिव संदीप कुमार गुप्ता, महेन्द्र सिंह, सुरेशचन्द्र निषाद, रीतेश परिहार, सूरजभान, जय सिंह, श्रीमती अजंलापाल ,श्रीमती भगवती सोनी, मुकेश सविता, राम कुमार कुशवाहा, सतीश पटेल आदि सचिवों के अलावा तकनीकी सहायक राम गोपाल निरंजन, मूलचंद्र, अनिल तिवारी, जगदीश गोस्वामी , नंदकिशोर नायक एवं सुमित सिंह, संजय सिंह, मानवेन्द्र सिंह, गब्बर , शशिकांत, राकेश यादव, दीपराज, भूपेंद्र, विमल, पंकज, महेश सहित एवं पूरा कार्यालय स्टाफ व मनरेंगा सेल के अलावा सैकड़ों श्रमिक मौजूद रहे।