कोंच(जालौन)। चमेंड़ गांव में 17 वर्षीय किशोरी ने सूने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमेंड़ निवासी मजदूर चतुरसिंह व परिवार के अन्य लोग शनिवार की दोपहर मजदूरी करने खेतों में गए थे। घर में उसकी 17 वर्षीय बेटी दीक्षा अकेली थी।देर शाम को जब चतुरसिंह परिजनों के साथ घर लौटा तो बेटी कहीं दिखाई नहीं दी। तभी उनकी नजर कमरे पर गयी जो अंदर से बंद था। परिजनों ने किसी तरह कमरा खोला तो दीक्षा रस्सी के सहारे कमरे की म्यारी से लटकती दिखी। सूचना पर कोतवाली के दरोगा नरेंद्र सिंह महिला सिपाही व अन्य कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं लग सका है, लेकिन बताया गया है कि वह अवसाद की शिकार थी। मृतका कक्षा आठवीं पास थी इसके बाद उसकी पढाई छूट गई थी। 4 बहिनों और एक भाई में दूसरे नंबर की संतान थी दीक्षा।