कोंच

खलिहान में लाही से भरी खड़ी ट्रॉली ले भागे

0 चैकी पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाकर सीओ से लगायी गुहार

कोंच(जालौन)। खलिहान में लाही से भरी खड़ी ट्रॉली ले भागने की घटना में चैकी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही न होने से परेशान पीड़ित किसान ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी पीड़ित किसान मानवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह ने मंगलवार को सीओ कार्यालय पहुंचकर सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 14 मार्च को उसकी लाही की फसल से भरी ट्रॉली खलिहान में खड़ी हुई थी।फसल लदी ट्रॉली को गांव का ही एक युवक ग्राम वदउवां निवासी अपने एक साथी कि मदद से ट्रैक्टर के सहारे ले गया।मानवेन्द्र ने प्रार्थना पत्र में बताया कि फसल से लदी ट्रॉली बरसेसी गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से पहले खाली कर ली गयी और मौके पर सड़क किनारे काफी लाही बिखरी हुई पायी गयी, साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त दोनों युवकों को भी भागते हुए देखा गया है।पीड़ित किसान ने सीओ को बताया कि उक्त घटना की सूचना उसने घटना के अगले रोज भेंड़ चैकी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और गांव का रहने वाला उक्त व्यक्ति बराबर गांव में टहलता रहा।16 मार्च को चैकी प्रभारी आये तो उक्त युवक बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गया।पीड़ित किसान ने उक्त मामले को लेकर सीओ से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button