कालपी

विधायक तथा इंजीनियरो ओटीएस योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाया

 

बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी योजना शुरू

 

कालपी जालौन बिजली बकायेदारों की शत-प्रतिशत व्याज माफी के लिए चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के लिये क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में इंजीनियरो के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।

शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता राजेश शाक्य तथा बिभागीय कर्मचारियों के द्वारा कालपी नगर टरनंनगंज बाजार में अभियान चला कर विधुत के बड़े बकायेदारों को ओटीएस योजना के बारे में पोस्टर देकर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 30 जून तक उठाने का आव्हान किया गया।साथ ही विद्युत बिलों की धनराशि को जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। जनसमपर्क कार्यालय में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए जो योजना शुरू हुई है उसका लाभ उठायें। मनोज चतुर्वेदी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमर अहमद, प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अरबिंद राठौर, रविन्द्र सिंह जोल्हूपुर के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उपखण्ड क्षेत्र में 3110 बकायेदार उपभोक्ताओं को योजना में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। पत्र में ओटीएस योजना में मिलने वाली छूट की धनराशि को भी पत्र में उल्लेख किया गया है। इस दौरान अखिलेश शुक्ला, दिलीप कुमार, अजय कुमार निगम, अरुण कुमार पोरवाल,
विमल कुमार, फ़हमीद, सुनील कुमार, स्वामी दीन, सीताराम,लल्लन, रामपाल आदि लाइनमैन तथा विभागीय कर्मचारी शामिल रहे।

फ़ोटो – अभियान में जुटे विधायक, एसडीओ तथा जेई

Related Articles

Back to top button