कालपी(जालौन) नगर के व्यस्ततम फुलपावर चौराहे का है रोड के सर्विस रोड पर CNG आटो ड्राइव खड़ा होकर सवारी बैठाना बन्द नहीं हुआ जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद मैजिक कालपी से उरई टैंक्सी स्टैंड बन्द करवा दिया गया पर अब वही पर CNG आटो घंटों तक खड़े होकर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं पुलिस प्रशासन की मेहरबानी से CNG आटो बंद नहीं हो रहें हैं जिसके चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
बताते चलें की प्रदेश सरकार की सख्त हिदायत है कि कहीं भी रोड पर अवैध तरीके से टैक्सी टैम्पो प्राईवेट बसें खड़ी होकर सवारी नहीं बैठालेंगी ऐसे स्टैंडों को संचालन करने वाले लोगों य यूनियन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने टैक्सी टैम्पू मैजिक आपे आदि छोटे वाहनों के स्टैंड तो खत्म करवा दिए परन्तु CNG आटो और लांगरूड की शताब्दी बसों के अवैध अड्डों पर कोई कार्रवाई नहीं की वह आज भी बेधड़क बीच सड़क पर रूक कर सवारियां बैठा रही हैं जिसके चलते अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं दुर्घटना के आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। आखिर सड़क किनारे खुले इन शताब्दी बसों के बुकिंग सेन्टर वालों पर स्थानीय पुलिस इतनी क्यों मेहरबान है यह सोचने वाली बात है।