कोंच

ओटीएस शिविर में उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

-मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता ने शिविर का लिया जायजा

कोंच(जालौन): मुख्य अभियंता विधुत पार्थिव कुमार सिंह व अधीक्षण अभियंता राजीव सिंह ने शुक्रवार को कोंच उप खंड क्षेत्र के ग्राम देवगांव में विभाग द्वारा लगाए गये ओटीएस शिविर का मौके पर जाकर जायजा लिया और उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
विधुत अधिकारियों ने शिविर में पहुंचकर ओटीएस योजना से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं की सूची देखी और पंजीकरण की जानकारी ली।उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि ओटीएस योजना के तहत सभी प्रकार के देय बिल की कुल बकाया राशि में जुड़ने वाला सरचार्ज शत प्रतिशत माफ किया जाएगा और आसान किश्तों में धनराशि जमा भी कर सकेंगे।उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि योजना अवधि के उपरांत बकायेदार उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जायेगा,ऐसे सभी उपभोक्ताओं के नाम आरसी जारी की जायेगी।शिविर में 16 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया और विभाग ने करीब 85 हजार रुपये राजस्व वसूला।इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य, टीजीटू अमित साहू, लाइन मेन वीरेंद्र आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button