अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सरकार द्वारा वितरित की जा रही निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री पर छपी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की फोटो व स्लोगन राशनकार्ड धारकों व कोटेदारों के लिए मुसीबत बन गयी। नमक, चना व रिफायंड पैकेट में प्रिंट फोटो व स्लोगन के चलते इनके वितरण में आया व्यवधान। पैकेट खोलकर दी गयी सामग्री।
राशनकार्ड धारकों को दिसंबर माह से गेहूं चावल के साथ 1 किग्रा चावल, नमक व 1 लीटर रिफायंड दिया जा रहा था। रिफायंड आयल व चना के पैकेट में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई थी तथा स्लोगन लिखा था। शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आयुक्त खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू ने फोटो वाली खाद्य पदार्थों के वितरण पर रोक लगाते हुए आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। रविवार को खाद्य पदार्थों में स्लोगन व फोटो होने के कारण सरकारी खाद्यान्न की दुकानों पर इनका वितरण बंद हो गया था। वितरण बंद होने से राशनकार्ड धारकों परेशान हो गये। राशनकार्ड धारकों की सहूलियत को देखते हुए कोटेदारों ने स्लोगन व फोटो वाले पैकेट खोलकर राशनकार्ड धारकों को रिफायंड आयल, नमक व चना वितरित किये।