कालपी (जालौन)। रविवार को भीषण गर्मी तथा बढ़ते तापमान की वजह से नगर के अलग-अलग इलाकों में स्थापित विधुत ट्रांसफार्मरो में आग लगने तथा खराबी आ गई। फलस्वरूप कई मुहल्लो में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बिभागीय कर्मचारी दिन भर चकरघिन्नी की तरह काम करने में जुट गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन तहसील भवन के कम्पाउन्ड में 100-100 केवीए क्षमता के दो ट्रान्सफारमर स्थापित है। बताया गया कि शनिवार को भीषण गर्मी तथा बढ़ते 44 डिग्री तापमान की वजह से आग लग गई।आग की चपेट में आने से दोनों ट्रांसफार्मर जल गये। तहसील परिसर,तरीबुलदा आदि स्थानों की बिजली ठप हो गई। शनिवार को फिर से मोहल्ला रामगंज में स्थापित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने से दो मुहल्लो दो सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई।
बिभागीय सूत्रों के मुताबिक बिधुत सबस्टेशन कालपी में स्थित टाउन फीडर से टरनंनगंज बाजार की बिजली की आपूर्ति की जाती है। शनिवार को भैरव मार्केट के पास केबिल जल जाने से 4-5 घंटे सप्लाई ठप्प हो गई।
उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता राजेश शाक्य तथा बिभागीय कर्मचारी अरुण कुमार रिंकू गुप्ता, अखिलेश शुक्ला दिलीप कुमार,अंजय कुमार , सीताराम आदि कर्मचारी जुटे रहे।
एसडीओ ने बताया कि ख़राब विधुत ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही चल रही है। जल्द ही आपूर्ति ठीक हो जायेगी। बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से भीषण गर्मी में नागरिकों को बेचैन कर दिया है।