कदौरा

नवोदय विद्यालय में चयन होने पर हर्ष,डारेक्टर ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

अमित गुप्ता

कदौरा-जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अलीपुर- हांसा में स्थित आवासीय विद्यालय एसबीसी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का चयन नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हुआ है। शुक्रवार को जारी रिजल्ट में 5 छात्र एंव छात्राओं का नाम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर हैं। डारेक्टर हरवेश कुमार ने बताया कि 12 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। जिसमे अभी कुमार हांसा,अभिनय यादव हांसा,आश्वि यादव हांसा,आदि विश्वकर्मा अभिरवा,उपेन्द्र कुमार कानाखेड़ा का चयन हुआ है। पिछले वर्ष भी 13 बच्चो का चयन हुआ था। प्रिंसिपल अलकेश यादव ने बताया की जनपद में सबसे अधिक 5 छात्र छात्राओं का चयन एसबीडी पब्लिक स्कूल से हुआ हैं। नवोदय विद्यालय में चयन होने पर छात्र- छात्राओं को शील्ड और ट्राफी देकर सम्मानित किया हैं इस दौरान यादव,भूपेंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
फ़ोटो परिचय
कदौरा नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित करते प्रिंसिपल अलकेश यादव व भूपेंद्र सिंह

Related Articles

Back to top button