0 दरगाह में चादर चढ़ाने कानपुर से कालपी आये थे पांच दोस्त
0 नदी में नहाते वक्त हुआ हादसा
कालपी (जालौन)। रविवार को कानपुर से कालपी स्थित खानकाह शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाने साथियों के साथ आये जहां एक 19 वर्षीय युवक की यमुना नदी में डूबकर मौत हो गयी। अपने साथी को नदी में डूबता देख उसके साथी चीखते चिल्लाते रहे, मदद की गुहार लगाते रहे किन्तु उनकी चीख किसी के कानों तक नहीं पहुंच सकी। लिहाजा सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पानी से बाहर निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मृतक के साथी डरे सहमे हैं।
खानकाह दरगाह में चादर चढ़ाने कालपी आये थे पांच युवक
रविवार को मृतक 19 वर्षीय उबैश अपने साथियों 15 वर्षीय साहजवान, 16 वर्षीय मोहम्मद जुनैद, 16 वर्षीय मोहम्मद समीर, 14 वर्षीय मोहम्मद कामरान निवासीगण बेकनगंज कानपुर के साथ कालपी की खानकाह शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाने आया था। चादर चढ़ाकर वापस कानपुर जाते वक्त यमुना नदी देखकर उबैश को यमुना में नहाने की सूझी। दोस्तों के मना करने के बावजूद वह नदी में नहाने लगा तभी गहराई का अंदाजा ना होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह यमुना में डूबने लगा। उबैश को डूबता देख उसके साथी घबरा गए व जोर जोर से चीख पुकार कर मदद की गुहार लगाने लगे, परन्तु शायद उनकी गुहार किसी के कानों तक नहीं पहुंच सकी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए उबैश को बाहर निकलवाया, उसे सीएचसी कालपी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक उबैश के चारों दोस्त घबराए हुए हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है व आगे की कार्यवाही की जा रही है।
फोटो परिचय—
घाट पर मौजूद पुलिस व स्थानीय लोग।