जालौन

फुटपाथ पर बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदारों ने किया कब्जा

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। लोगों को पैदल चलने के लिए सड़क के दोनों ओर फुटपाथ छोड़ा गया है। राहगीरों को पैदल चलने के लिए छोड़ें गये फुटपाथ पर बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। फुटपाथ पर बिल्डिंग मैटेरियल रखे जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है तथा आये दिन लोग चुटहिल हो रहे हैं।
जालौन चुर्खी मार्ग लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधीन है। इसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया गया है। राहगीरों की सहूलियत के लिए सड़क के दोनों ओर 15 से 20 फुट चैड़ा फुटपाथ छोड़ा गया है। सड़क के दोनों ओर छोड़े गये फुटपाथ पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। मार्ग पर संचालित बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों ने फुटपाथ पर ईटा, गिट्टी, बालू रख कर अतिक्रमण रखा है। इसके साथ ही हार्डवेयर के दुकानदारों ने लगभग 20 फुट के फुटपाथ पर दुकान का सामान लगा कर कब्जा कर लिया है। देवनगर चैराहे से कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय तक लगभग 1.5 किमी रास्ते का फुटपाथ गायब हो गया है। फुटपाथ गायब होने के कारण पैदल चलने वाले लोग सड़क पर चलते हैं। सड़क पर पैदल चलते लोगों तेज रफ्तार वाहनों के शिकार होकर घायल हो जाते हैं। कालपी तहसील से जोड़ने वाले इस मार्ग पर छोटे वाहनों से लेकर बड़े व्यावसायिक वाहनों का आवागमन रहना है। छोटे बड़े वाहनों के आवागमन के कारण फुटपाथ पर हुआ अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। जाम लगने के कारण पैदल चलने वाले लोगों के साथ मरीजों को लेकर आने वाले वाहन फस जाते हैं तथा अपने बेबस समझते हैं। नगर में बढ़ते अतिक्रमण के बाद भी जिम्मेदार फुटपाथ को खाली कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आते हैं।

Related Articles

Back to top button