कोंच

पैरामिलिट्री फोर्स रुकने के स्थानों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया कोतवाल ने

कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सजग प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी होमवर्क करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने अधीनस्थों के साथ उन स्थानों का जायजा लिया जो पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने के लिए चिन्हित किए गए हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशन में प्रशासन ने जरूरी होमवर्क करना शुरू कर दिया है ताकि समय पर सारी व्यवस्थाएं चाक चैबंद हो सकें और अगर कहीं कमियां हैं तो उन्हें दूर किया जा सके। चुनाव में शांति और सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। फोर्स के ठहरने के लिए नगर के मथुराप्रसाद महाविद्यालय और तीतरा खलीलपुर के एमएसडी कॉलिज को चिन्हित किया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ दोनों कॉलिजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मसलन, फोर्स के रुकने के लिए कमरों, शौचालय, स्नानागार, पानी की उपलब्धता आदि देखकर महाविद्यालय प्रशासन से साफ सफाई के लिए कहा।
फोटो परिचय—
महाविद्यालय का निरीक्षण करते कोतवाल बलिराज षाही।

Related Articles

Back to top button