0 पीड़िता ने पति पर भी लगायी आरोपों की झड़ी
0 गुलाबी गिरोह सेना की महिलाओं के साथ पुलिस की शरण में पहुंची पीड़िता
कोंच(जालौन)। चचेरे देवर पर बलपूर्वक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने गुलाबी गिरोह सेना की महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।पीड़ित महिला ने अपने पति पर भी तमाम आरोप लगाये हैं।
गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा समेत दर्जनों महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंची क्षेत्र के ग्राम दिरावटी निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को सौंपे अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते माह फरवरी के शुरुआती दिनों में एक दिन वह घर पर अकेली थी तभी शाम करीब 7 बजे उसका चचेरा देवर उसके घर पर आया और वह उसके साथ बदनीयती से छेड़छाड़ करने लगा।उसने विरोध किया तो देवर ने बलपूर्वक उसे पलंग पर पटक दिया जिसके बाद उसने मुँह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।उक्त घटना की सूचना उसने दूरभाष से अपने पति को दी। वहीं व्यापार के सिलसिले में ललितपुर में रहने वाला उसका पति अगले रोज घर आया लेकिन पति ने बदनामी हो जाने का डर दिखाकर उसे चुप करा दिया।पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद उसका पति उस पर ही चरित्रहीन होने का आरोप लगाने लगा और कहने लगा कि उसके पास साक्ष्य के तौर पर उसके(पीड़ित पत्नी)अश्लील वीडियो हैं और वह मायके में उसके पिता को भी झूठा धमकाने लगा।पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 13 फरवरी को पति उसे कांशीराम कॉलनी कोंच के समीप सड़क पर अकेला छोड़ गया और उसके पिता को ले जाने के लिए फोन कर दिया जिसके बाद मौके पर आये पिता के साथ वह मायके चली गयी। उक्त मामले को लेकर पीड़ित महिला सहित गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही किये जाने की पुलिस से मांग की है। उधर, पुलिस मामले की गहराई से जांच करने के उपरांत कार्यवाही किये जाने की बात कह रही है।