कालपी

पुलिस पिकेट के बगल से मैजिक हुई चोरी, दी गयी तहरीर

कालपी (जालौन)। बीती रात्रि एक चैराहे पर ड्यूटी में मौजूद पुलिस को चुनौती देते हुये खड़ी मैजिक को अज्ञात चोरों ने निशाना बना दिया। अज्ञात चोर मैजिक को चुराकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये कार्यवाही किये जाने की मांग की है तो वहीं पुलिस इस मामले पर कुछ कहने से बच रही है।
पड़ोसी जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरचनपुरवा निवासी जगदीश सिंह पुत्र कुंवर लाल ने पुलिस को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि मेरी मैजिक गाड़ी नंबर यूपी 77 एन 7193 मुन्ना फुल पावर चैराहे में चालक रात्रि को खड़ी करके अपने घर चला गया था। तभी अज्ञात बदमाशों ने मैजिक को निशाना बनाते हुए मैजिक गाड़ी को चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस द्वारा अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस पिकेट के ठीक पीछे हुई वारदात
मैजिक स्टैंड से मैजिक गाड़ी के चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगता है क्योंकि फुलपावर चैराहे में पुलिस पिकेट के ठीक पीछे मैजिक स्टैंड है, जहां मैजिक खड़ी होती हैं व सवारियों को लाने ले जाने का कार्य करती हैं। पुलिस पिकेट के ठीक पीछे हुई वाहन चोरी की वारदात यकीनन पुलिस की चैकसी व सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल रही है।
पुलिस ने घटना की जानकारी होने से किया इनकार
कोतवाली इंचार्ज सन्तोष सिंह से उक्त घटना को लेकर आयी तहरीर की जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो वहीं टरननगंज चैकी इंचार्ज हरिराम सिंह ने बताया कि कोतवाली से पता चलेगा मैं मुल्जिमों की गिरफ्तारी में लगा हुआ हूँ।

Related Articles

Back to top button