कोंच(जालौन)। गत दिनों पूर्व सगे बेटे द्वारा अपने चाचा व चचेरे भाई के साथ मिलकर अपनी माँ को कुल्हाड़ी में लगी लकड़ी के बेंत व लात घूंसों से मारने पीटने की घटना को लेकर अब तक कोई कार्यवाही न होने से परेशान पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी मजदूर महिला गायत्री पत्नी स्व. करन सिंह ने बताया कि बीती 6 मार्च की रात करीब 8 बजे वह खेत से मजदूरी कर घर पर आयी तभी उसका बेटा आशीष,देवर मुकेश व उसका बेटा विशेष उर्फ कल्लू मौके पर आये और एकराय होकर अकारण ही गाली गलौज करने लगे।उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने कुल्हाड़ी में लगी लकड़ी के बेंत व लात घूसों से उसे मारापीटा और उसे जमीन पर पटक दिया जिससे वह घायल हो गयी। गायत्री ने प्रार्थना पत्र में बताया कि घटना की सूचना उसने फौरन ही डायल 112 पुलिस को दी और फिर मौके पर आयी पुलिस को देख उक्त लोग मौके से भाग गये थे जिसके बाद उसने कोंच निवासी अपने रिश्तेदार कमलेश वर्मा के साथ कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। गायत्री ने प्रार्थना पत्र में बताया कि अब उसकी सगी पुत्री ने ही कमलेश के खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र पुलिस को दे दिया है जबकि पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की है।गायत्री ने बताया कि उसका देवर उसके नाम दर्ज जमीन भी हड़पना चाहता है।गायत्री ने उक्त घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

