जालौन

जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ श्रोताओँ ने भक्ति रस का लिया आनन्द

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन । ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे के साथ श्रीकृष्ण जन्म कथा का श्रवण कथा व्यास देवांस जी महाराज ने बडी माता मंदिर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन उपस्थित श्रोताओं के समक्ष कही।

नगर के बडी माता मंदिर परिसर पर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चौथे दिन कथा व्यास देवांस जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब कंस का अहंकार बढ़ गया और वह अच्छाई और बुराई का भेद भूल गया तब भगवान को मनुष्य रूप में पृथ्वी पर प्रकट होना पड़ा। श्रीकृष्ण का मथुरा की जेल में प्राकट्य होने के बाद वासुदेव ने रातों-रात उन्हें गोकुल में नंद बाबा के यहां पहुंचा दिया और उनके यहां जन्मी पुत्री को देवकी की गोद में दे दिया। उधर, गोकुल में जैसे ही सुबह सभी जागे तो नंदबाबा के यहां लाला का जन्म होने की बात पता चलते ही पूरा गोकुल जश्न मनाने लगा। सभी ब्रजवासी नाचते-झूमते हुए ‘नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की’ गाते हुए मस्त हो रहे थे। इस दौरान बीच-बीच में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से बैठे श्रोतागण झूम कर भक्तिभाव से नृत्य भी कर रहे थे। बालि व वामन की कथा का श्रवण करते हुए कहा कि भगवान के अवतार ने बालि से तीन पग भूमि मांगी थी और उन्होंने दो पग में ही आकाश व पाताल को नापकर बालि का अभिमान चूर कर दिया था। इस मौके पर पारीक्षित भरत सक्सेना, श्रीमती प्रेमलता, रामजी महाराज, मोनू महाराज, सौरभ, रामजी, अनिल कुमार, कल्लू, दिव्याशु महाराज, दीपक मंहत, शंकर मंहत आदि भक्तों ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर जीवन में अच्छे कर्मों को अपनाने की प्रेरणा ली।

Related Articles

Back to top button