अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। लेनदेन को लेकर हुए विवाद में गांव के व्यक्ति ने महिला के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर निवासी गनेशी देवी पत्नी प्रेमदास ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही छोटेराजा लेनदेन को लेकर उसके साथ विवाद कर रहे थे। जब उसने समझाने का प्रयास नहीं किया तो नहीं माने उल्टा उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उसने मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। इतना ही नहीं शोरगुल सुनकर गांव के लोगों को आता देख उक्त व्यक्ति शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।