
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बस्ती में लगे लोहे के बिजली के पोल में करंट आने की शिकायत पर बिजली कर्मचरियों ने खराबी को ठीक किया। उधर, सहावनाका फीडर पर बंच केबिल बदली जाने से बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता परेशान हुए।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे में पूर्व सभासद इकबाल के घर के पास बिजली आपूर्ति के लिए लोहे का खंभा लगा हुआ है। इस खंभे में दो दिन से करंट आ रहा था। मोहल्ले के लोगों को बारिश के मौसम में करंट आने से दुर्घटना की आशंका हो रही थी। जिसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग में की। रविवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खंभे में आ रहे करंट की समस्या का पता लगाया और उसे दुरूस्त किया। इस दौरान तकरीबन दो घंटेतक बिजली आपूर्ति बाधित रही। उधर, सहावनाका फीडर में आने वाले कुछ मोहल्लों में बंच केबिल बदली जा रही है। बंच केबिल बदले जाने से इस फीडर से दिन में बिजली की आवाजाही बनी रही। बिजली की आवाजाही उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हुए।