अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव वोटिंग करने के बाद बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक ने वोटिंग की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व गोपनीयता भंग करने के मामले में पुलिस ने जिला संयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार को विधानसभा चुनाव था। चुनाव के दौरान बजरंग दल के पूर्व संयोजक मनुराज तिवारी ने फेसबुक पर लाइव स्टेट्स लगाकर मतदान का वीडियो अपलोड कर दिया। चुनाव के दौरान प्रतिबंध के दौरान मतदेय स्थल पर मोबाइल फोन लेकर जाने तथा लाइव वीडियो प्रसारित करने की जानकारी पुलिस को हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक व भाजपा नेता मनुराज तिवारी निवासी बापूसाहब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।