अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर पेट्रोल पंप पर आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन भव्य बैंड बाजे के साथ नगर में कलश यात्रा निकाली गई।
सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के प्रथम दिन कथा स्थल श्री वीर हनुमान बालाजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी जो देवनगर चैराहे से रक्षकेश्वर शिव मंदिर, काली माता मन्दिर सरस्वती माता मंदिर होते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची। बैंड बाजा की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तो मातायें बहिनें सर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सरावोर होकर आगे बढ़ रही थी। मन्दिर के पुजारी कमलेश जी श्रीमद्भागवत गीता सिर पर धारण कर तथा टिंकू विश्नोई भगवान श्री कृष्ण के मूर्ति स्वरूप को लेकर चल रहे थे। कलश यात्रा में कथावाचक सत्यम व्यास महाराज, राजकुमार विश्नोई, भगवान दास गुप्ता, मनोज द्विवेदी, आलोक शर्मा, बबलू सेंगर, कमलेश चैरसिया, अनुराग श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, यखिल पटेल, रिषव यादव, शिवम, अरविन्द सोनी, कमल कुमार निरंजन, नरेंद्र, प्रशांत, प्रियांश, रिषभ, सन्न्नी, दद्दू, अंशुल गुर्जर, पुष्पा निरंजन, मीना, मंजू, नीलम श्रीवास्तव अर्चना, ममता, सुनीता, अर्पणा, कल्पना, विनीता, संगीता, विवेचना, प्रवीना आदि भक्त सम्मलित थे।
फोटो परिचय—
कलश यात्रा में शामिल भक्तजन।