0 फसलों में हो रहे नुकसान को देख किसान चिंतित
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बुधवार रात से हो रही बारिश के कारण सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण खेत में खड़ी फसलों को भी नुकसान हो रहा है। फसलों में हो रहे नुकसान के चलते किसानों को चिंता सताने लगी है।
बुधवार की रात से मौसम में बदलाव होने के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई थी। लगातार हो रही बारिश के चलते ठंड बढ़ गयी थी। शनिवार को बारिश से राहत मिली थी । शनिवार को भी सूर्य भगवान बादलों के साथ लुका-छिपी का खेल चलता रहा। धूप छांव का खेल चलता रहा। रात में एक बार फिर मौसम खराब हो गया था तथा बारिश शुरू हो गई थी।बुधवार से शुरू बारिश रविवार को भी पूरे दिन जारी रही। लगातार हो रही बारिश से खेत में खड़ी सरसों, मटर के साथ सब्जियों को नुकसान होता दिख रहा है। पानी बरसने के सबसे ज्यादा नुकसान हरी मटर के किसानों को हुआ है। पानी बरसने के कारण 4 दिन से हरी मटर की फली नहीं टूट पा रही तथा ज्यादा पानी के चलते मटर में धब्बे आने शुरू हो गये हैं जिससे मटर कीमत पर खराब प्रभाव पड़ेगा। लगातार बारिश के चलते किसानों को चिंता सताने लगी है। विनोद कुमार, अशोक श्रीवास्तव, दिनेश त्रिपाठी उरगांव, अनूप कैंथ, भुलई गुर्जर, छोटे साहब दमां, मनीष परिहार कहते हैं कि लगातार बारिश मुसीबत बढ़ा रही है। मौसम न खुलने के मटर, सरसों में ज्यादा नुकसान हुआ है। चना, मसूर में भी नुकसान हुआ। अगर मौसम नहीं खुला तो लगभग सभी फसलों को नुकसान होगा।