अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन ।ग्रामीण क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों की सेक्टर मजिस्ट्रेट से निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के सब ठीक ठीक मिला।
मंगलवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट डी डी सिंह ने ग्रामीण के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय विजुआपुर दिवारा, हाजीपुर, जमालीपुर, तिरावली तथा पारेन मुस्तकिल में बने पोलिंग बूथों पर पहुंच कर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सफाई, बिजली, पानी,रपटा, शौचालय की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों में व्यवस्थाएं ठीक-ठीक मिली। निरीक्षण के बाद ग्राम प्रधानों से बात कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।