
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बीते सप्ताह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर पहिए से गिट्टी निकालते समय पीछे से आए अज्ञात ट्रक की टक्कर से कंडक्टर की मौत होने के मामले में मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कन्नौज जनपद के ग्राम कटरा निवासी सतेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा शिवम (27) पुत्र योगेश सिंह निवासी ग्राम अहिऊआ, छिबरामऊ (कन्नौज) एक ट्रक में कंडक्टर था। एक सप्ताह पहले मंगलवार को वह छिबरामऊ से ईंट लेकर राठ की ओर जा रहा था। रात करीब ढाई बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 195 धनौरा के पास ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर शिवम पहियों की गिट्टी निकाल रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात ट्रक ने बिना हॉर्न दिए उनके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में शिवम बुरी तरह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।