कालपी

सूफ़ी संतों ने खुशहाली तथा प्रेम के लिए समाज को दी नसीहत – विधायक

 

कालपी जालौन-समाज एवं राष्ट्र की तरक्की, खुशहाली तथा सदभाव बढ़ाने के लिए सूफी संतों तथा महापुरुषों जीवन पर्यंत योगदान दिया है इसलिए हम लोगों को किरण लेकर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए यह उदगार कालपी क्षेत्र के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने व्यक्त किये।
चतेला ग्राम विख्यात दरगाह हजरत गाजी मियां बाबा रहमतुल्लाह अल्लैह के सालाना उर्स के अवसर पर आयोजित जवाबी कव्वाली के पहली रात में क्षेत्रीय विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर विख्यात कव्वाल जुबेर अजमेरी जयपुर तथा दिलशाद साबरी कव्वाल सिलवासा गुजरात द्वारा मन का वध नात पाक एवं जवाबी कव्वालियां प्रस्तुत करके श्रोताओं का जमकर वाहवाही लूटी। इस मौके पर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष अजहर बेग,हाजी अनीस खान, नगर पंचायत अध्यक्ष कदौरा जमीर आलम आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर अकीदत मंदो ने दरगाह में पहुंचकर तथा चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी।

फ़ोटो- जवावी कव्वाली में मौजूद विधायक अन्य

Related Articles

Back to top button