जालौन

जीएसटी पंजीयन के नाम पर वाणिज्य कर विभाग खानापूर्ति मंे जुटा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। सरकार व्यापारियों को राहत देने तथा जीएसटी में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का प्रयास कर रही। इसके बाद भी वाणिज्य कर विभाग शिविर के नाम पर खानापूर्ति करने में लगा हुआ है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में प्रचार प्रसार के अभाव में एक भी पंजीकरण नहीं हो सका।
बुधवार को वाणिज्य कर विभाग झांसी जोन झांसी के तत्वावधान में पुरानी नझाई में व्यापरियों को जीएसटी के लाभ बताने तथा जीएसटी में पंजीकरण कराने शिविर का आयोजन किया गया। असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार श्रीवास व वाणिज्य कर अधिकारी अविनाश मिश्रा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा कि जी एस टी पंजीयन से व्यापारियों का सम्मान है तथा देश प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी है। व्यापारी पैन, मोबाइल नवंबर, ईमेल, डिजिटल सिग्नेचर, पहचान प्रमाण पत्र, आवास एवं व्यापार स्थल के पते का प्रमाण व बैंक खाते के प्रमाणपत्र देकर व्यापारी अपना पंजीयन करा सकते हैं। जी एस टी घबराये नहीं बल्कि पंजीकरण कराकर व्यापार को को आगे बढ़ाये। इस मौके पर रामजी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अनुराग बहरे आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय–
मध्य में बैठे असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार श्रीवास।

Related Articles

Back to top button