ललितपुर

भूतपूर्व सैनिक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

सेवानिवृत्त सैनिक पर जानलेवा हमले से आक्रोश

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर| भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये सैनिक पर अराजक तत्वों द्वारा किये गये जानलेवा हमले से गंभीर घायल सैनिक के हमलावरों पर सख्त कार्यवाही करते हुये हत्या के प्रयास की धारा की बढ़ोत्तरी किये जाने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष रामकिशोर सिंह के नेतृत्व में ड़ेढ़ दर्जन से अधिक भूतपूर्व सैनिकों ने लामबंद होकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि 18 मार्च को अपराह्न करीब डेढ़ बजे जब सेवानिवृत्त भारतीय सैनिक नरेन्द्र कटारे ने छेडख़ानी कर रहे आपराधिक किस्म के युवकों को रोका तो उक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि निहत्थे सेवानिवृत्त सैनिक पर लाठी-डण्डों, सरिया, फाइटर, रॉड एवं अन्य धारदार हथियारों से नरेन्द्र कटारे पर जानलेवा प्रहार किये गये, जिससे उनके सिर के चारों तरफ गंभीर चोटें आयीं और खून के फब्बारे निकलने लगे।घायल नरेन्द्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया। बताया कि झांसी के एक अस्पताल में घायल नरेन्द्र कटारे की ब्रेन सर्जरी हुयी, साथ में उनकी पैराईटल ट्यूबलस एवं फ्रण्टलबोन में फ्रैक्चर होने के साथ पूरी सिर में गंभीर चोटें हैं। बताया कि पांच दिनों से वह बेन्टीलेटर पर आईसीयू में हैं, जिनकी स्थिति अभी भी मरणासन्न बनी हुयी है। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष रामकिशोर सिंह, भू.पू.कैप्टन अशोक कुमार कौशिक, भू.पू.सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह, भू.पू.सूबेदार मेजर दयाराम सिंह राजपूत, भू.पू. मेजर प्रकाश सिंह राजपूत, भू.पू.सूबेदार भगवान सिंह, भू.पू. सूबेदार राजकुमार गोस्वामी, भू.पू.सूबेदार बलभद्र सिंह निरंजन, भू.पू. कैप्टन सुरेन्द्र सिंह परिहार, भू.पू.सैनिक बलभद्र सिंह, भू.पू.सैनिक मुन्नालाल जोशी, भू.पू.सैनिक सुल्तान सिंह, भू.पू.सैनिक आर.बी.कटियार, भू.पू.कैप्टन वी.आर.चौधरी, भू.पू.सैनिक इन्द्र देव, भू.पू.सैनिक रघुवीर सिंह पटैल, भू.पू.भरत सिंह राजपूत, भू.पू.त्रिभुवन सिंह यादव, भू.पू.सैनिक संतोष कुमार शर्मा, भू.पू.सैनिक भगवत सिंह, भू.पू.सैनिक कैलाश नारायण पस्तोर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button