कोंच

रामजवारों हेतु मंत्रोच्चार के बीच मिट्टी की संकलित

कोंच(जालौन)। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा चंदकुआँ स्थित प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर में आयोजित रामजवारे कार्यक्रम को लेकर मिट्टी का पूजन किया गया।
शनिवार की शाम मंदिर परिसर में एकत्रित हुए कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के बीच जय श्रीराम का उद्घोष कर भगवा ध्वज फहराते हुए धनुताल पहुंचे जहां उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मिट्टी का पूजन कर मिट्टी एकत्रित की और फिर भूतेश्वर मंदिर वापस आकर कार्यकर्ताओं ने जवारे बोये।इस दौरान आशुतोष रावत, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, दंगल यादव, रवि यादव, कपिल रिछारिया, आकाश बुधौलिया, चन्द्रप्रकाश झा, शिशिर ठाकुर रामराजा सरकार, रजनीश यागिक, जग्गू यागिक, अरुण कनकने, ऋषभ सक्सेना, अंशु गुप्ता, छोटे ठाकुर,अमित मोदी, अमित तिवारी, राहुल बाबू अग्रवाल, देवीदयाल रावत, निखिल सोनी गब्बर, विभु शुक्ला, हिमांशु अवस्थी, निशांत उपाध्याय, राहुल जाटव, आशीष शुक्ला, रामजी गुप्ता, अमित व्यास, राशि गुप्ता, पुरुषोत्तम तोमर, वैभव ठाकुर,संदीप यादव, राजेश साहू टिंकू, नरेश कुशवाहा,सौरभ पुरवार, महेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र तिवारी, विकास दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।विदित हो कि आगामी रामनवमी पर्व पर नगर में हिंदूवादी संगठनों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी और रामजवारे विसर्जित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button