बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चोरों की अफवाह मिलने पर युवक छत पर देखने के लिए गया था। इसी दौरान पड़ोसी ने युवक के सिर में लोहे की रॉड मार दी, जिससे युवक घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुबरा निवासी अंकित सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 18 सितंबर की रात लगभग 11 बजे गांव में अचानक चोरों के आने की अफवाह फैल गई। जब उसे यह जानकारी मिली तो वह भी रात में छत पर चढ़कर माजरा समझने लगा। इसी दौरान पड़ोसी धर्मेंद्र सिंह भी छत पर आ गए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करते हुए लोहे की रॉड सिर में मार दी। जिसमें वह घायल हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



