अभय प्रताप सिंह
ललितपुर-पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से चलाया मास्क लगाओ अभियान कस्बा मड़ावरा की सब्जी मंडी समेत मेन रोड पर चला मास्क अभियान पुलिस प्रशासन ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की सोशलडिस्टेंस से रहने और मास्क लगाने की दी हिदायत सब्जी दुकानदारों को सब्जी मंडी में दुकान लगाने की हिदायत दी।आपको बतादे कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये पुलिस प्रशासन हुआ सख्त,मंगलवार को पुलिस प्रसाशन ने संयुक्तरूप से तहसील कस्बा मड़ावरा में मेन रोड बाजार एबं सब्जी मंडी में मास्क लगाओ अभियान चलाया,दुकानदारों एबं राहगीरों को मास्क लगाने एबं शोसलडिस्टेंस के रहने का पाठ पढ़ाया।साथ ही मास्क न लगाने पर चालान काट कार्यवाही करने की हिदायत दी।इस अभियान में उपजिलाधिकारी संजय कुमार पांडे,तहसीलदार मड़ावरा अभिमन्यु कुमार,बीडीओ दीपेंद्र पांडेय,थाना इंचार्ज मड़ावरा राजा दिनेश सिंह एबं स्वास्थ्य विभाग टीम समेत राजस्व की टीम एबं पुलिस वल मौजूद रहा।