कोंच(जालौन) । एक व्यक्ति ने करीब आधा दर्जन युवकों पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।
नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी मानसिंह राठौर पुत्र बुद्धलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने घर में आराम कर रहा था और उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था।तभी मुहल्ले के निसार, फरमान, अन्नू,अकरम आदि उसके घर के बाहर खुले स्थान पर बैठकर गांजे का नशा कर रहे थे जिसको लेकर उसके बेटे ने यहां पर बैठकर नशा करने से उक्त लोगों को रोका तो गुस्से में आकर उक्त लोगों ने बेटे के साथ गाली गलौज की।मानसिंह ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका बेटा इसके बाद घर आ गया तो उक्त लोग भी घर में घुस आये और बेटे सहित उसे लाठी डंडों से बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मानसिंह ने बताया कि इसके बाद उक्त लोगों ने उसकी जेब में रखे 8 हजार 400 रुपये छीन लिए और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित मानसिंह ने उक्त घटना को लेकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।