0 कोंच फिल्म फेस्टिवल ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए वरदान-नीलिमा नील
0सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कोंच (जालौन)। स्थानीय रॉयल गार्डन में चल रहे तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुम्बई से आयीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अंशिता बुधौलिया के अलावा अतिथि के रूप में समाजसेवी महेंद्र सोनी, सभासद विशाल गिरवासिया, शुभम अग्रवाल हिंदुस्तान मार्बल, एक्टिंग गुरु दीपाली आनन्द सोसे आदि मंचासीन रहीं।सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रतिभाओं ने रैम्प वॉक व डांस आदि की शानदार प्रस्तुति दी।
तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को वर्चुअल संबोधित करते हुये अभिनेत्री निधि उत्तम ने कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।सफलता के लिए हमारे पास बैकअप प्लान होना चाहिए।फेस्टिवल की सरंक्षक मण्डल की सदस्य एवं ष्ये रिश्ता क्या कहलाता हैष् जैसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल की अभिनेत्री नीलमा नील ने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए वरदान है।फेस्टिवल से जुड़े सदस्य मेहनती एवं प्रतिभावान हैं।वहीं शनिवार को द्वितीय दिन पंजाब से आये प्रशिक्षकों ने प्रतिभाओं को डांस का प्रशिक्षण दिया,साथ ही फेस्टिवल में एक दर्जन फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की गई।