जालौन (उरई) । नगर के युवक द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब व इस्लाम के खिलाफ फेसबुक व व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने की खबर मिलने पर शुक्रवार की देर रात काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय तकिया मैदान पर एकत्रित हो गए। जहां उन्होंने पुलिस व प्रशासन से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने एवं युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश किया।
शुक्रवार को फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा था। जिसमें इस्लाम और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। पोस्ट के वायरल होने के बाद शाम को जैसे ही इसकी जानकारी मुस्लिम समाज के लोगों को हुई तो रात तकरीबन साढ़े 9 बजे तकिया मैदान पर मुस्लिम लोग एकत्रित होने लगे। धीरे धीरे तकरीबन एक सैंकड़ा से अधिक लोग वहां एकत्रित हो गए। जानकारी होने पर कोतवाल शैलेंद्र सिंह, सीओ संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलने पर देर रात एएसपी असीम चैधरी भी वहां पहुंच गए। वहां मौजूद शहर काजी मौलाना साबिर एवं अन्य लोगों ने मांग की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। जिस पर पुलिस ने आश्वासन दिया कि रात में रिपोर्ट दर्ज कर 24 घंटे के अंदर युवकों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद शहर काजी ने वहां मौजूद लोगों से घरों पर जाने की अपील की। कोतवाली पहुंचकर पुलिस ने पोस्ट करने के आरोपी युवक अभिषेक सिंह व सत्यम राठौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी सत्यम राठौर को पं. दीनदयाल उपाध्याय चैराहे से गिरफ्तार कर लिया। युवक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त संदर्भ में एएसपी असीम चैधरी ने बताया कि किसी भी तरफ से माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। माहौल पर लगातार नजर रखी जा रही है। कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगरवासियों से सौहार्द बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि कोई भी ऐसी पोस्ट न करें जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों।