कोंच(जालौन)। खेतों के बीच से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन अचानक टूट कर जमीन पर आ गिरी। लाइन की चपेट में आकर खेतों में चारा चर रहीं तीन कीमती भैंसों की मौत हो गई। इसमें दो भैंसें एक ही मालिक की हैं। प्रत्येक भैंस की कीमत 65 से 70 हजार के बीच बताई जा रही है। लाइन टूट कर गिरने से खेतों में मौजूद पशु पालकों में अफरातफरी मच गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमिरिया निवासी रानी यादव पत्नी विक्रम सिंह की दो भैंसें व राकेश रजक पुत्र संतोष की एक भैंस शुक्रवार की दोपहर हमीर सिंह यादव के खेत में चारा चर रहीं थीं। पशु पालक खेत की मेंड़ पर बबूल के पेड़ की छाया में बैठ कर अपनी भैंसों पर नजर रख रहे थे। इसी बीच अचानक खेत से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन अचानक टूट कर नीचे जमीन पर आ गिरी। लाइन की चपेट में वहां चर रहीं तीनों भैंसें आ गई और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। यह नजारा देख पास में बैठे पशुपालक बदहवास होकर भैंसों की ओर दौड़ पड़े और आनन फानन बिजलीघर फोन कर सप्लाई बंद कराई। दोनों भैंस मालिकों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र दे दिए हैं। भैंस मालिकों ने बताया कि एक एक भैंस की कीमत लगभग 65 से 70 हजार रुपए के बीच है।