अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। उप निरीक्षक अमर सिंह ने कोंच मार्ग पर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से संदिग्ध अवस्था में खड़े देवरी निवासी पंकज पुत्र चरण सिंह को पकड़ा तथा पूंछतांछ की तो उसके पास से पिपिया में 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।