बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। छौलापुर रोड पर सड़क पर गड्ढे होने के चलते स्कूल जाने वाले छात्र परेशान हैं। स्कूल के सामने सड़क पर गड्ढे और उनके कीचड़ व पानी होने के चलते स्कूली छात्र निकलने में परेशान हो रहे हैं। जलभराव होने चलते अभिभावकों ने पालिका प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर के चुर्खी रोड पर करीब एक दर्जन विद्यालय हैं। चुर्खी रोड से होकर ही छौलापुर रोड भी निकला है। इस रोड पर महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज एवं मथुरा देवी बालिका इंटर कॉलेज संचालित हैं। छौलापुर रोड पर सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हैं। विद्यालयों के सामने भी गड्ढे हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर गया है और कीचड़ हो गई है। ऐसे में विद्यालय के बच्चे जब यहां से होकर निकलते हैं तो उनकी ड्रेस और बैग खराब हो जाते हैं। जिसके चलते अभिभावक परेशान हैं। कई बार बच्चे पानी व कीचड़ में फिसलकर चुटहिल भी हो जाते हैं। खराब सड़क के चलते न सिर्फ विद्यालय संचालक बल्कि अभिभावक भी परेशान हैं। परेशान अभिभावकों ने डीएम से सड़क दुरूस्त कराने एवं पालिका प्रशासन से जलभराव की समस्या का निदान कराने की मांग की है।