जालौन

प्रजापति सभा ने 17 वें सामूहिक विवाह की रणनीति

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। आदर्श प्रजापति सभा की ग्राम औरेखी में कमलेश प्रजापति का अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुईं जिसमें 17 वंे सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गयी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमलेश प्रजापति ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के मौके पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस वर्ष 5 फरवरी वसंत पंचमी को ऊमरी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद अधिकांश गांव में जाकर सजातीय लोगों से सहयोग लिया जायेगा जिससे कार्यक्रम सफल हो सके। समिति के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार प्रजापति ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विवाह के नाम होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगती है तथा समाज को एकजुट रखने में सहयोग मिलता है। इस मौके पर पूर्णेश प्रजापति, बबलू धनौरा, कृष्णा प्रजापति, कार्यक्रम संयोजक राम किशोर ऊमरी, शंकर नेता जालौन,माता प्रसाद, अरविंद कुमार तहसील अध्यक्ष जालौन, जिला अध्यक्ष संघर्ष समिति अनिल, विक्रम, मुन्नेश नेता जी,नीलू आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button