जालौन

चुर्खीबाल तालाब से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू, होगा सौंदर्यीकरण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। मोहल्ला चुर्खीबाल में स्थित तालाब से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ। ईओ डीडी सिंह ने बताया कि तालाब से अतिक्रमण हटाकर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
नगर पालिका द्वारा नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल में स्थित तालाब से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। तालाब के आसपास स्थित अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया। ईओ डीडी सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने की शुरूआत कर दी गई है। नगर में स्थित सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुर्खीबाल स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना है। योजना के अंतर्गत 15वें राज्य वित्त योजना के अंतर्गत तालाब के सौंदर्यीकरण में तालाब की सिल्ट की खुदाई के साथ तालाब को साफ पानी से भरे जाने की योजना है। इसके अलावा तालाब की बाउंड्री बनाने एवं प्रकाश व बैठने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा भविष्य में तालाब में नाव डालने की भी योजना है। ताकि लोग तालाब पर बैठकर मनोहारी दृश्यों का आनंद ले सकें। इस मौके पर जेई प्रवीण कुमार, पुनीत मित्तल, मलखान दोहरे, भोले यादव, वीरेंद्र कुमार, आलोक भदौरिया, राजा सिंह सेंगर, ठेकेदार राघवेंद्र टिमरों आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button