
बबलू सेंगर महियाखास
जालौन। बिजली जलाने को लेकर हुए विवाद में परिवार के लोगों ने ही युवती की पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घुआताल निवासी दीक्षा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात बिजली जलाने को लेकर परिवार के ही उमेश उसके साथ विवाद करने लगे। जब उसने समझाना चाहा तो वह गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने पिटाई कर दी। उसे पिटता देख भाई बचाने के लिए आया तो उसने अपनी मां को भी बुला लिया। पिटाई में उन्हें चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी मां बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



