
जालौन(उरई)। गुरुवार को भाई वहिन के अटूट प्यार का त्योहार भाईया दोज नगर व ग्रामीण क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की दीर्घायु की कामना की।
दीपावली के चौथे तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की यम द्वितीया को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भाई दोज को त्योहार के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाईयों के मष्तिष्क पर हल्दी, रोली व चावल से टीका लगाया। टीका के बाद बहन ने भाई की आरती उतार कर ईश्वर से भाई की सलामती व दीर्घायु की कामना की।वहीं भईया ने वहिन को उपहार देकर आशीर्वाद लिया। भाईयों ने यम द्वितीया के मौके पर बहन के घर में वहिन द्वारा बनाया गया खाना खाया। यह परम्परा नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पारम्परिक ढंग से निभाई गई।



