बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। शराब की अवैध ब्रिकी पर पुलिस व आबकारी विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है। गांव के साथ अब नगर में भी जगह-जगह अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। मोहल्लों में धड़ल्ले से ओवर रेट में शराब की बिक्री हो रही है।
अभी तक उन गांवों में अवैध शराब की बिक्री होती थी। जहां जहां सरकारी शराब की दुकानें नहीं है। अब तो गांव के बाद नगर में जगह जगह शराब की बिक्री हो रही है। देशी शराब की मोहल्लों में अवैध बिक्री के साथ ओवररेटिंग हो रही है। 70 रूपए का क्वार्टर खुले आम रात के अंधेरे में 90-100 में बिक्री चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री मोहल्ला फर्दनवीस, हिरदेशाह समेत कई मोहल्लों में शराब की बिक्री हो रही है। शराब की सरकारी दुकानों के बंद होते ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। मौके का फायदा उठाकर शराब विक्रेता मन माफिक कीमत वसूल कर रहे हैं। रात में अवैध बिक्री के कारण आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। शराब पीकर नशे की हालत में लोग गाली-गलौज करते हैं तथा माहौल खराब करते हैं। आबकारी निरीक्षक लोकेश कुमार ने बताया कि कि शीघ्र ही छापामार कार्यवाही की जाएगी।



