बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। डॉ. अम्बेडकर छात्रावास के सामने पाइपलाइन में बार बार लीकेज हो रहा है। पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। सभासद ने उपजिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर लीकेज ठीक कराने की मांग की है।
नगर के वार्ड 13 के मोहल्ला रापटगंज, तोपखाना की सभासद रिजवाना सिद्दीकी ने उपजिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर बताया कि उनके वार्ड में डां अम्बेडकर छात्रावास के सामने से पाइपलाइन निकली है। पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण कारण पानी की बर्बादी हो रही है। पानी की बर्बादी के साथ सड़क पर पानी बहनें से कींचड हो गया है। पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है तथा गंदा पानी आ रहा है। इसके साथ ही कींचड होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। सभासद ने उपजिलाधिकारी को बताया कि इसी पाइपलाइन में जनवरी में लीकेज हो गया था जिसे ठीक होने काफी समय लग गया था। इस बार भी ऐसा ही होता दिख रहा है। सभासद ने लीकेज को ठीक कराने की मांग की है।



