मिशन शक्ति 5 के तहत खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 6 की बच्ची को 1 दिन के लिए कराया खंड शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण

बबलू सेंगर महिया खास
कुठौंद (जालौन)। मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत आज विकास खण्ड कुठौंद में खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पद का दायित्व कुमारी अक्षांशी कक्षा 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर की छात्रा को दिया गया छात्र ने एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के पद को संभाला जिसमे खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने बालिका का स्वागत किया. तत्पश्चात कु अक्षांशी ने बी आर सी का निरीक्षण किया. और कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिए. खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ कु अक्षांशी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चौथ ( 1-8) का निरिक्षण भी किया जिसमें बच्चों ने सभी प्रश्नों का जबाब दिया.सभी प्रधानाध्यापक की बैठक में सभी अध्यापकों ने स्वागत किया. श्री दिग्विजय सिंह ने अवगत कराया कि मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. और इसके अंतर्गत सभी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इस अवसर पर तेज बहादुर, अजय पाण्डेय, रमेश चंद्र,रवि श्रीवास्तव,दीपक वर्मा, राम कुमार गौतम,मृदुला तिवारी, राखी वाजपेयी, रेखा वर्मा, संगीता वर्मा, अमर सिंह वर्मा सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे



