
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। स्थानीय गेस्ट हाउस में गल्ला मंडी के व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी समय में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गई।
स्थानीय गेस्ट हाउस में रविवार को कैलाशचंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य व सभाध्यक्ष राजू विश्नोई की अध्यक्ष्ता में गल्ला व्यापारियों की बैठक में आगामी समय में होने वाले गल्ला व्यापार संघ के चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

जिसमें सामूहिक रूप से गल्ला व्यापारियों ने कहा कि जब भी चुनाव कार्यक्रम संपन्न हों तब शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न किया जाए। चुनाव पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से आयोजित हों। चुनावों में हार जीत तो लगी ही रहती है लेकिन कोई ऐसा कार्य न हो जिससे आपसी सामन्जस्य और सद्व्यवहार पर असर पड़े। चुनाव में यह देखा जाए कि उम्मीदवार का व्यक्तित्व कैसा है। व्यापारियों के हित में उसकी क्या राय है। बैठक में चुनाव कार्यक्रम के बाद अगली रणनीति बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक का संचालन राजू श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र दीवौलिया, गोविंद सिंह तोमर, अशोक शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, देवेंद्र यादव, संतोष गुप्ता, बबलू कैलोर, अनिल गुप्ता, छुन्ना सक्सेना, लक्ष्मीकांत राठौर, संदीप तिवारी, मनोज शिवहरे, देवेंद्र राठौर, चंद्रभान गुप्ता, देवेंद्र सिंह यादव, मुनेंद्र सिंह गुर्जर, भीकम साहू, पंकज दीक्षित, कुशल द्विवेदी, उदयवीर यादव, विशाल राठौर, गौरव गुर्जर, अमित राठौर, रवि तिवारी, महेंद्र शर्मा, श्यामू गुर्जर, राजेश गुप्ता, विजय सिंह, रामसनेही साहू, अशोक गुप्ता, अजय सेगर,राधेश्याम वर्मा, रामसुमरन द्विवेदी, शाहिद मंसूरी, अन्नू गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, पप्पू गर्ग, अंशुल सक्सेना, जयनारायण राठौर, रामबिहारी राठौर, अमित कुमार रेजा, कौशल किशोर गुप्ता, संजू पाठक, शिवम राठौड़, अमित पाठक, राजू गुप्ता खकसीस, कुशाग्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



