कालपी जालौन गुरुवार को तहसीलदार कालपी नरेंद्र कुमार ने कदौरा विकासखंड के ग्राम अकोढ़ी में राजस्व विभाग की टीम के साथ घूम घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान गांव की सरकारी जमीनों में डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध कब्जों को चिन्हित किया गया तथा अतिक्रमणकारियों से अवैध कब्जों को तत्काल हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए ।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत के पूर्व सदस्य आत्माराम फौजी ने प्रशासन तथा उच्च अधिकारियों से शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि अकोढ़ी गांव के चकरोड, खलिहान आदि की सरकारी जमीनों में तमाम लोगों ने अवैध कब्जे करके अतिक्रमण कर लिया है।मामला संज्ञान में आने पर क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार के साथ तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने गुरुवार को गांव का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान सरकारी जमीनों में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला उजागर हुआ। तहसीलदार नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अवैध कब्जा धारकों को सरकारी जमीनों से जल्द ही अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कब्जे ना हटाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। तथा मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। तहसीलदार एवं राजस्व कर्मचारियों की दस्तक से गांव के अवैध कब्जा धारकों में खलबली मच गई ।तहसीलदार के मुताबिक जल्दी ही गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा।