बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। ब्लाक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को साड़ी वितरित की गई। साड़ी पाकर कार्यकत्रियों के चेहरे खिले नजर आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ संतराम ने कहा कि शासन की इस प्रकार की योजनाएं बहुत ही सराहनीय है। इससे कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को वर्दी के रूप में कार्य करने की पहचान होगी। शासन की ओर से बाल विकास परियोजना के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही
है, इसके लिए जरूरी है कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने दायित्वों का निर्वाहन सही तरीके से करें। आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारू तरीके से करें। क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित करने के साथ कुपोषण मिटाने की जिम्मेदार आप सभी के ऊपर है। सुपरवाइजर शोभा ने कहा कि
बाल विकास से संबंधित जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं, उसको संचालित और उसके सुचारू क्रियान्वयन पर पूरा जोर दिया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण, दाल, तेल, दलिया आदि का वितरण सुचारू ढंग से कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के लिए दो-दो साड़ी उपलब्ध कराई गई हैं, जिसका वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर सुपरवाईजर शोभा के साथ संघमित्रा, मुहरश्री, पुष्पा देवी, ब्रह्मदेवी, सर्वेश कुमारी, फूलकुंवर, किरन देवी, सरोज कुमारी आदि मौजूद रहीं।