कालपी

शार्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक

कालपी (जालौन)। बुधवार की देर रात अचानक एक घर में आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे घर में रखा सामान जल खाक हो गया। परिवारिकजनों बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बुधवार को कालपी नगर के मोहल्ला उदयपुरा निवासी चतुर सिंह साहू पुत्र स्व. रामबिहारी साहू की 15 तारीख को शादी हुई थीं। शादी का सामना कमरे में रखा हुआ था लेकिन रात लगभग 2 बजे शार्ट सर्किट हो जाने से घर में भीषण आग लग गई। आग लगने से घर में रखी वॉशिंग मशीन, फ्रिज एलसीडी टीवी सहित लगभग 40 हजार नकदी जलकर खाक हो गई। आग की लपटें तेज होने पर घर के सदस्य जाग गए। आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने मिलकर बड़ी मशक्कत से आग बुझाई। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में लगभग 70 से 80 हजार रुपए के नुकसान हुआ है।
फोटो परिचय—-
आगजनी से जलकर खाक हुआ कीमती सामान।

Related Articles

Back to top button