कालपी (जालौन)। कालपी में गुरुवार को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी के समर्थन में नगर की सड़कों पर भारी जनसैलाब के साथ रोड शो निकाला गया। इस दौरान जगह जगह पुष्पवर्षा व फूल मालाओं से नगरवासियों ने रोड शो का स्वागत किया।
गुरुवार को सुबह 11 बजे शुरू हुये रोड शो में सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री रामपाल, हाजी अजहर वेग, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष आनंद यादव समेत दिग्गज नेताओं की अगुवाई में कालपी नगर के टरननगंज बाजार से रोड शो की शुरुआत हुई। बैंड बाजों, डीजे की धुनों के बीच कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम के साथ रोड शो खोवा मंडी, पुराना बस स्टॉप, डाकघर, फुल पावर चैराहा, जुलैहटी चैराहा, हरीगंज चैराहा, दुर्गा मंदिर चैराहा, एम. एस. वी. इंटर कॉलेज चैराहा, हिंदी भवन, स्टेशन चैराहे से होकर निकाला गया। जगह जगह रोड शो में शामिल नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं तथा मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया व पुष्पवर्षा की गई। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव तथा विनोद चतुर्वेदी के समर्थन में जमकर नारे लगाए। टरननगंज बाजार के पार्टी चुनाव कार्यालय में रोड शो का समापन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में कालपी सीट के उम्मीदवार विनोद चतुर्वेदी के साथ पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया गया है।
फोटो परिचय—
सपा के रोड शो में उमड़ा जनैसलाब।