
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चुर्खी-जालौन मार्ग के किलोमीटर संख्या एक से दस तक की खस्ताहाल स्थिति और सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर समाजसेवी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर तत्काल मरम्मत एवं चौड़ीकरण की मांग की है।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि यह मार्ग जालौन से चुर्खी की ओर जाने वाले सैंकड़ों लोगों की मुख्य जीवनरेखा है। इस मार्ग से हरदोई राजा, कुसमरा, दहगवां, बाबई, चुर्खी, कुठौंदा बुजुर्ग, काशीपुरा, पनहरा, बिरहरा आदि गांव जुड़े हैं। मार्ग की चौड़ाई बेहद कम है, जिससे दो बड़े वाहन आमने-सामने आ जाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, जालौन से कुसमरा के बीच सड़क पर गड्ढे हैं, जिनमें बरसात के मौसम में पानी भर जाता है और ये गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दूसरी ओर इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, किसान, व्यापारी और आम लोग गुजरते हैं। गड्ढे और चौड़ी सड़क न होने के चलते उन्हें समय से अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी होती है। कई बार उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। समाजसेवी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है चुर्खी-जालौन मार्ग का तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सड़क का चौड़ीकरण एवं गड्ढों की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।