Uncategorized

रास्ते के विवाद में युवक के साथ मारपीट

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन। रास्ते में निकलने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने गांव में आकर युवक के साथ न केवल मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी अनिल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह सातमील से बाइक लेकर अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में वाहन निकालने को लेकर हरकौती निवासी राघवेंद्र उसके साथ अकारण ही गाली, गलौज करने लगा। जिसकी शिकायत करने वह अपने भाई सनी के साथ राघवेंद्र के घर चला गया। वहां से लौटकर जब वह अपने घर आया तो राघवेंद्र के साथी धर्मेंद्र, कुमकुम व आशीष लाठी, डंडे और सरिया लेकर उसके घर आ धमके। तीनों ने घर में घुसकर उसे व उसके भाई सनी के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता दख उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के उपरांत जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button