कोंच

जनपद न्यायाधीश के प्रथम नगर आगमन पर बार संघ ने किया स्वागत

 

कोंच(जालौन)। जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के प्रथम नगर आगमन पर वार एसोसिएशन ने दिन सोमवार को तहसील सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला जज का बार संघ के अध्यक्ष संजीब तिवारी मंत्री बीरेंद्र जाटव वरिष्ठ अधिबक्ता ओमशंकर अग्रवाल बाबू संतलाल अग्रवाल बिनोद अग्निहोत्री सहित वार संघ के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और कार्यक्रम को गति प्रदान की जिसमे बार एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय एक ज्ञापन मुख्य अतिथि को सौंपते हुए बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा कई वर्षों से अतिरिक्त जिला जज न्यायालय की स्थापना हेतु मांग की जा रही है। वहीं वार एसोसिएशन भवन एवं सिविल न्यायालय के प्रांगढ़ के मध्य अधिबक्ताओं का कई बर्षों से निकास चला आ रहा था लेकिन एक वर्ष पूर्व उस रास्ते को बंद कर दिया गया जिसके कारण अधिबक्ताओं को न्यायिक कार्य हेतु मुख्य रोड से आना पड़ता है जिससे बाहन दुर्घटना की संभावना प्रबल रहती है वहीं न्यायालय परिसर में वादकारियों व अधिबक्ताओं के लिए एक शौचालय का निर्माण कराया गया था जिसमें सफाई कर्मचारी नियुक्त न होने के कारण वह बन्द है। उक्त के सम्बंध ने अधिबक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश से गम्भीरता पूर्वक बिचार करने का आग्रह किया जिस पर जिला जज ने संज्ञान लेते हुए न्यायालय परिसर में बने शौचालय को तत्काल चालू करने के लिए नाजिर को आदेशित किया वहीं दरवाजे को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। वहीं एडीजे कोर्ट की समस्या को लेकर माननीय जनपद न्यायाधीश ने कहा कि इसकी पत्रावली देखूंगा कि वह कहां तक पहुंची है और इसने मेरा द्वारा जो भी सम्भव होगा उसे जल्द से जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा वहीं उपरोक्त कार्यक्रम में आने से पूर्व माननीय जनपद न्यायाधीश ने मुंसिफी का मुआयना भी किया इस दौरान बरिष्ठ उपाध्यक्ष अनन्तपाल सिंह यादव उपाध्यक्ष दीप कुमार अग्रवाल बिपिन पटेल अनिल कुमार संयुक्त सचिव राहुल अवस्थी तेजराम जाटव शहजाद सिद्दीकी राम शरण कुशवाहा राम कुमार खरे रमेश चन्द्र गौतम असित मिश्रा दिनेश तिवारी नारायण दास गुप्ता रामबाबू निरंजन अशोक कुमार चैहान सहित तमाम अधिबक्ता गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button