बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। रिश्तेदारी में आए युवक ने ग्रामीण के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव में जा रहा था। तभी गांव में रिश्तेदारी में आया युवक जितेंद्र कुमार निवासी कुकरगांव उसे रास्ते में मिल गया और रंगबाजी दिखाते हुए गाली, गलौज करने लगा। जब उसने गाली देने से मना किया तो जितेंद्र ने मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।


