
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पौधारोपण अभियान के तहत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में छायादार व फल के पौधे रोपे गये। सरकारी कार्यालयों के साथ लोगों ने खेतों की मेड़ व खाली स्थानों पर पौधारोपण किया।
बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान के तहत एसडीएम विनय मोर्य, पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने अपनी टीम के साथ चिकित्सालय परिसर, कोंच रोड, औरैया रोड, प्रतापपुरा मार्ग, कान्हा गोशाला, बिरिया खेरा मंदिर रोड पर 11000 पौधों का रोपण किया। इसके साथ नगर में सरकारी कार्यालयों में और ग्रामीण क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी जमीन के साथ खेतों की मेड़ पर अभिमान के तहत पौधारोपण किया गया। लौना गांव में मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान पर पौधों का रोपण जिला अधिवक्ता संघ झांसी के कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय साहू ने किया। धरा को हरा भरा बनाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में छायादार व फलदार पौधारोपण किया। इस मौके पर डॉ. सहन विहारी गुप्ता, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. उमेश सिंह, अवधेश राजपूत, पीएन शर्मा, प्रतिनधि बलवान कुशवाहा आदि मौजूद रहे।